पड़ोसी ने किया नाबालिग से रेप, स्कूल जाते समय किया किडनैप, केश दर्ज, पढ़े खबर

जयपुर, में 16 साल की लड़की से पड़ोसी युवक ने रेप किया। वह बहला-फुसलाकर उसे रामदेवरा जैसलमेर ले गया था। जहां टैंट में रखकर उसके साथ जबरन रेप किया। हफ्ते भर से लापता नाबालिग को ढूंढकर पुलिस जयपुर ले आई है। भट्‌टाबस्ती थाना पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार दोपहर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेसी भेज दिया। SHO हुकम सिंह ने बताया कि नाबालिग से रेप मामले में आरोपी प्रहलाद बोहरा (24) निवासी गांव मेहत दूदू हाल भट्‌टाबस्ती को गिरफ्तार किया है। भट्‌टाबस्ती निवासी 16 साल की लड़की के किडनैप का मामला दर्ज करवाया गया था। 18 अगस्त की सुबह 7 बजे स्कूल जाते समय आरोपी प्रहलाद उसे मिला। बहला-फुसलाकर स्कूल से छुट्‌टी करवा दी। घूमने के बहाने उसे डरा-धमकाकर उसे रामदेवरा जैसलमेर ले गया। जैसलमेर रामदेवरा में टैंट में उसके साथ जबरन रेप किया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम रामदेवरा पहुंची। नाबालिग को ढूंढ निकाला, पूछने पर आरोपी के रेप की बताया। पुलिस नाबालिग और आरोपी प्रहलाद को पकड़कर जयपुर ले आई। नाबालिग के बयानों के आधार पर रेप और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में शुक्रवार रात आरोपी प्रहलाद को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *