नागौर, एयरफोर्स में LAC (लीडिंग एयरक्राफ्ट मेन) नागौर के महेश बुगालिया ने बुधवार को अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। LAC (लीडिंग एयरक्राफ्ट मेन) बुगालिया चंडीगढ़ के सेक्टर 31 में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उन्होंने सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर चंडीगढ़ पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। पुलिस का कहना है कि मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। लेकिन फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी चंडीगढ़ पहुंचे। अब शुक्रवार सुबह शव उनके पैतृक गांव नेणिया पहुंच गया है। जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
सर्विस राइफल से मारी गोली
चंडीगढ़ सेक्टर 31 थाने के SI सुरेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्थान में नागौर के नैणिया गांव निवासी महेश (24) पुत्र नंदाराम बुगालिया एयरफोर्स में LAC (लीडिंग एयरक्राफ्ट मेन) के पद पर कार्यरत थे। 5 साल से उनकी तैनाती चंडीगढ़ में थी। रोज की तरह बुधवार को भी एयरफोर्स के कैंपस में ही तैनात थे। वो चिनूक हेलिकॉप्टर की टेक्नीकल विंग में काम करते थे। बताया गया कि इस दौरान उन्होंने बुधवार सुबह खड़े होकर अपनी सर्विस राइफल से ठुड्डी पर गोली मार ली। फायर की आवाज सुनते ही स्टाफ के लोग दौड़े, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। LAC (लीडिंग एयरक्राफ्ट मेन) महेश बुगालिया अविवाहित थे। अप्रैल में ही उनकी सगाई हुई थी। फिलहाल शव के पोस्टमार्टम के बाद मृग दर्ज कर लिया गया है। वहीं FSL और उच्च अधिकारियों से आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने ओपिनियन मांगा है।