बीकानेर| रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन व आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर, बीकानेर के सयुंक्त तत्वाधान में एक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कोलायत तहसील के गिरिराजसर गॉव में मुख्य बाज़ार स्तिथ भुतडा भवन, में स्व. परमसुख राठी व उनकी धर्मपत्नी स्व. सोनी देवी की पुण्य स्मृति में छपन्न भोग राठी परिवार द्वारा 10 नवम्बर को प्रात: दस बजे से से दोपहर दौ बजे तक किया जा रहा है| मीडिया प्रभारी रोटे. ऋषि आचार्य ने बताया की शिविर में प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष जोशी (सर्जन) अपनी सेवाए देंगे| शिविर में भर्ती होने वाले रोगियों को दवाईया, चश्मे, भोजन, नाश्ता, दूध, चाय, बिस्तर व रजाई नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी|
पूर्व अध्यक्ष व शिविर प्रभारी रोटे. गुलाब सोनी ने बताया की नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में ऑपरेशन हेतु चयनित व्यक्तियों का आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर, बीकानेर द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन 11 नवम्बर किया जाएगा|
क्लब अध्यक्ष रोटे. सुरेश राठी ने बताया की नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन व कोठारी मेडिकल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, बीकानेर के सयुंक्त तत्वाधान में अन्य रोगों की जांच व परामर्श हेतु शहर के नौ से अधिक गणमान्य चिकित्सक जिसमे मुख्यत: अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्य चौधरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबु चौधरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रताप सिंह व डॉ. दिनेश भूतड़ा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ अग्रवाल, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश आहूजा, जनरल सर्जन डॉ. रवि कोटेचा, नाक-कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत उपाध्याय, जनरल फिजिसियन डॉ. योगेश कुमार अपनी सेवाए देंगे| रोटे. महेंद्र गट्टानी ने बताया की इस मेडिकल कैंप में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, इ.सी.जी. व अन्य रोगों के जांच नि:शुल्क की जायेगी साथ ही दवाइयों की निशुल्क वितरण की व्यव्स्थ्या कराई जायेगी|