कार से मोबाइल चुराया, CCTV फुटेज व लोकेशन से पकड़े गए दोनों बदमाश

जयपुर। शहर में एक परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी अभ्यर्थी की कार का शीशा तोड़कर मोबाइल फोन चुराने वाले दो बदमाशों को सोढाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चुराया गया कीमती मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

सोढाला एसीपी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशाल उर्फ गंजी (20) निवासी बड़ेपुरा भरतपुर का रहने वाला है। वर्तमान में वह पंचवटी कॉलोनी, सोढाला में रहता है। जबकि दूसरा प्रशांत रॉय (19) निवासी पश्चिम बंगाल हाल शिवपुरी योजना राकड़ी सोढाला है। इनमें विशाल उर्फ गंजी पहले भी मोबाइल चोरी में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ काफी केस दर्ज है।

सीसीटीवी फुटेज में कार का शीशा तोड़कर मोबाइल चुराते हुए नजर आए दोनों बदमाश
सीसीटीवी फुटेज में कार का शीशा तोड़कर मोबाइल चुराते हुए नजर आए दोनों बदमाश

जानकारी के मुताबिक, मालवीय नगर निवासी आयुष अंबरीश गत 20 दिसंबर को सोढाला में कृष्णापुरी स्थित एक निजी स्कूल में UPSC (CPF-AC) की परीक्षा देने गया था। उसने स्कूल के बाहर पार्किंग में अपनी कार खड़ी कर दी। करीब तीन घंटे बाद परीक्षा देकर बाहर आया। तब कार का शीशा टूटा हुआ था। उसमें रखा हुआ मोबाइल फोन गायब था। तब पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थानाप्रभारी सतपाल सिंह के निर्देशन में एएसआई कालूराम को जांच सौंपी गई।

लोकेशन सोढाला की आ रही थी, सीसीटीवी फुटेज से पहचान हो गई तो पकड़ लिया

एएसआई कालूराम ने पड़ताल शुरु की। जिसमें आईएमईआई नंबरों के आधार पर मोबाइल कॉल लोकेशन ट्रेस की, जो कि सोढाला में ही राकड़ी की आई। इस बीच आरोपियों ने चुराए गए मोबाइल की सिम निकालकर फेंक दी। तब पुलिस ने घटनास्थल के समीप एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। तब इसमें दोनों आरोपियों का चेहरा साफ नजर आया। वे कार में डेशबोर्ड से मोबाइल चुराते नजर आए। इसमें विशाल उर्फ गंजी की पहचान भी हो गई। क्योंकि वह पहले भी पकड़ा जा चुका था। ऐसे में पुलिस ने विशाल और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से मोबाइल बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *