देवेंद्र वाणी न्यूज़, बीकानेर।  केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रति माह प्रदान की जाने वाली पेन्युरी पेन्शन के लिए जीवन प्रमाण प्रस्तुत किया जाना है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी एस राठौड़ ने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के सभी भूतपूर्व सैनिक जो कि किसी भी अन्य प्रकार की पेन्शन का लाभ नहीं ले रहे है वे सभी भी वर्ष 2020-21 मे पेन्युरी पेन्शन के लिए 31 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते है एवं वे भूतपूर्व सैनिक जो पहले से ही इस पेन्शन का लाभ ले रहे हैं उन्हें 28 फरवरी 2021 तक जीवन प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के कल्याण के लिए  विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित हैं। सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बीकानेर से अथवा केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की आॅफिसियल वेबसाइट  से ली जा सकती है।