
बीकानेर। बीकानेर सूरसागर तालाब के बिगड़े स्वरूप के विरोध में सोमवार को बीकानेर पूर्व क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ पैदलमार्च किया।
युवा नेता दुर्गासिंह शेखावत ने बताया कि विधायक सिद्धि कुमारी सूरसागर से पैदल जिला कलक्टर कार्यालय पहुंची, जहां कलक्टर कुमारपाल गौतम से मिलकर सूरसागर तालाब की सफाई का ज्ञापन सौंपा। शेखावत ने बताया कि लगभग एक महीने पूर्व बीकानेर आई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस विषय में जिला कलक्टर से बात की थी लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ।
ज्ञापन के दौरान सुरेन्द्र सिंह शेखावत, दिलीप सिंह जोधा, स्वरूपसिंह बरजांगसर, सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराना, मुमताज अली भाटी, ओम राजपुरोहित, आरती आचार्य, मधुरिमा सिंह, अरुण जैन सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे।