श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर में कालूवाला के पास बारहमासी नहर में गिरने से महिला की मौत हो गई। महिला दो दिन पहले घर से गायब हो गई थी। उसका ससुराल गांव कालूवाला में है। ससुराल वालों ने पुलिस और पीहर वालों को उसके गुम होने की जानकारी दी थी। दो दिन तलाश के बाद रविवार को उसका शव नहर में मिला। महिला सुनीता (38) पत्नी रामकुमार भाट गांव कालूवाला में रहती थी। उसके पिता श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर रोड पर रहने वाले मनोहरलाल पुत्र सुरताराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी सुनीता 25 जून को अचानक घर से गायब हो गई थी। वह नहीं मिली तो परिजनों के यहां उसकी तलाश शुरू की गई। रविवार को उसका शव गांव कालूवाला के पास बारहमासी नहर में मिला। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मोके पर पहुंची। शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। महिला के नहर के गिरने के कारणों की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।