पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है।

महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल करेगी कांग्रेस, गोविंद डोटासरा ने दिए संकेत

जयपुर। पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। पीसीसी चीफ ने कहा कि यूपीए सरकार के समय 50-55 रुपए लीटर पेट्रोल डीजल होने के बावजूद महंगाई का रोना रोने वाले आज 100 रुपए लीटर पेट्रोल हो जाने के बाद भी चुप है।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के मौके पर मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। महंगाई चरम पर है, लेकिन भाजपा के लोग चुप हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर पर कैंपेन चलाया जाएगा। चीन से हमारे देश पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी केवल प्रचार मंत्री बन कर रह गए हैं। प्रधानमंत्री की इमेज अब दिखाई नहीं दे रही है।

प्रदेश के 25 सांसदों ने साधी चुप्पी
पीसीसी चीफ ने कहा कि राजस्थान में भाजपा को 25 सांसद दिए हैं, लेकिन प्रदेश के 25 सांसद प्रदेश के हित में केंद्र की मोदी सरकार को कुछ नहीं बोल सकते। आज प्रदेश में वैक्सीन का संकट है। राजस्थान के साथ मोदी सरकार भेदभाव कर रही है, लेकिन यह 25 सांसद चुप्पी साधे बैठे हैं।

पेट्रोल डीजल के सारे रिकॉर्ड टूटे
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों को सारे रिकॉर्ड टूट गए। पूरी दुनिया में क्रूड ऑयल सस्ता है राजा का कर्तव्य है कि संकट में लोगों का साथ दें । उन्होंने कहा कि देश की सरकार के पास खजाने की कोई कमी नहीं है, लेकिन राजस्थान में ऑक्सीजन देने को लेकर भेदभाव हो रहा है। जीवन रक्षक दवाइयों दिलवाने का काम भी सरकार का है लेकिन वह काम भी नहीं हो पा रहा। कोरोना वैक्सीन को लेकर राजस्थान भाजपा के नेता केवल बयानबाजी कर रहे हैं। मौतों के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। मौतों के लिए कांग्रेस आंकड़े छुपाने का काम नहीं करती। हम तो लोगों को जिंदा बचाने में लग रहे। हम ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं।

राज्यों को लावारिस छोड़ दिया
मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन संकट केंद्र की गलत नीतियों के कारण हुआ है। केंद्र ने राज्यों को लावारिस छोड़ दिया है और अब कालाबाजारी सामने आ रही है। मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार को ग्लोबल टेंडर करनी चाहिए, जिससे कि राज्यों के सामने परेशानी दूर हो । वैक्सीनेशन को लेकर हो रहे भेदभाव के आरोप पर जोशी ने कहा कि जयपुर में पारदर्शिता के साथ वेक्सीन लगाई जा रही है। कहीं कुछ शिकायत है तो विपक्ष के नेता सुझाव दें । इस पर सियासत करना ठीक नहीं है।