नाबालिग किशोरी घर से लापता, पिता ने एक युवक पर जताया शक

अजमेर, अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। किशोरी अपनी मौसी के घर जाने की कहकर दोपहर को घर से निकली और वापस नहीं लौटी। पिता ने एक युवक पर भी शक जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नया बडगांव वृन्‍दावन कॉलोनी अजमेर निवासी पिता ने आदर्श नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बेटी 2 जुलाई को दोपहर में घर से मौसी के घर जाने कह कहकर निकल गई। शाम को जब बेटी घर पर नहीं आई तो सब जगह पता किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मौसी के घर पर भी पूछा तो पता चला कि वह यहां नहीं आई। उसका फोन भी बंद आ रहा था। शंका है कि ओमनगर बिलिया जालिया भीलवाडा निवासी बबलू जांगिड़ उसे ले जा सकता है। पिता ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि आधार कार्ड में लिखी उम्र के अनुसार बेटी 18 साल की है, लेकिन स्कूल रिकार्ड के अनुसार वह 16 साल 5 महिने की है। अत: नाबालिग बेटी की तलाश कर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

15 साल का बेटा लापता, बिना बताए घर से निकला

आम्‍बा मसीनिया निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका 15 साल का नाबालिग बेटा बिना बताए कहीं चला गया है। उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। हुलिया सावला रंग है और सफेद शर्ट पहन रखी है। पैरों में सफेद कलर के जूते है और लम्‍बाई 5 फीट है। पीसांगन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *