बीकानेर। घर का विद्युत मीटर बदलने गये प्रतिनियुक्त पर तैनात अधिकारी पर परिवार जनों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। कोटगेट थाने से मिली जानकारी के अनुसार कल्याणसर में रहने वाले जितेन्द्र परिहार पुत्र हरिराम ने मामला दर्ज करवाया है कि मै अपने ऑफिस से इन्द्रराम से एक आदेश लेकर बीदासर में रहने वाले गौरीशंकर देवड़ा के घर पहुंचा और उसके घर पर लगे मीटर को बदलने लगा तभी उसके परिवार के लोगों ने मुझे गाली गलौच करने लगे लेकिन मैने उनकी बातों को नहीं सुनकर अपना कार्य करता रहा तभी गौरीशंकर देवड़ा व औरते व दो अन्य व्यक्ति आये और मुझे से जबरदस्ती कागज छीन लिये तथा उनको फाड़ दिये। लेकिन मैने उनको कुछ भी नहीं मैने मीटर बदलने का काम जारी रखा तभी सभी ने मिलकर मुझे पर पीछे से जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे में घबरा गया और मौके से भगा गया। अगर में मौके से नहीं भागता तो वे लोगों में मुझे जान से मार देते। पुलिस ने गौरीशंकर देवड़ा व अन्य पर धारा 323, 332,353, 506, 34 भादस व 3 पीडीपीपी एक्ट व 3(2) (वीए) एसएसटी मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीओ सीटी एसीएसटी सैल कर रहे है।
Related Posts
दीपावली से पहले उपहार, आरपीएससी ने निकाली भर्ती, इस दिन से भरे जाएंगे फार्म
Dv news बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों…
ट्रेक्टर- ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत में एक जने की दर्दनाक मौत
बीकानेर। कस्बे से 10 किमी दूर मोखमपुरा -मलकीसर के बीच ट्रेक्टर को पीछे से ट्रक…
भू-खण्ड निर्माण की स्वीकृति 3 दिन में मिलेगी-न्यास अध्यक्ष
बीकानेर। नगर विकास न्यास ने राज्य सरकार द्वारा जारी एकीकृत भवन विनियम-2017 की अनुपालना में…
