देवेंद्र वाणी न्यूज़ बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से मिलावटखोरों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान की कड़ी में बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ की तेल-घी की फैक्ट्री की जांच करने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और सैम्पल लिये। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा की अगुवाई में पहुंची इस टीम ने तहसील स्थित मारूति ट्रेडर्स पर कार्यवाही करते हुए तेल-घी के नमूने लिये।
शहरी इलाकों में बंद हुआ अभियान
जानकारी मिली है कि यह अभियान पिछले दो-तीन दिनों से गांवों में चलाया जा रहा है। जबकि त्यौहारी सीजन में शहरी क्षेत्र में मिलावटखोरों की पौबारह हो रही है। सूत्र बताते है कि केईएम रोड स्थित एक नमकीन की दुकान में कार्यवाही के बाद जिला प्रशासन-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मौन सा हो गया है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।