बीकानेर। राजस्थानी मायड़ भाषा की मान्यता को लेकर केन्द्र सरकार राज्य सरकार के मध्य उलझकर रह गई साथ ही राजस्थानी भाषा को लेकर कार्य करने वाले लोगों की निस्क्रियता ने राजस्थानी भाषा की शिक्षा ग्रहण कर नौकरी की आशा पर चल रहे नौजवान कल गांधी पार्क से पैदल मार्च करेंगे। सैसल मिडिया में राजस्थानी भाषा को लेकर होने जा रहे इस पैदल मार्च से नई उम्मीदों से देखा जा रहा है। हांलाकि राजस्थानी भाषा के मान्यता की स्वीकृति विधानसभा में कर चुकी है परन्तु लम्बे समय से केन्द्र सरकार ने इस मामले को उलझऐं रखा है। गत लोकसभा चुनाव से पूर्व स्थानीय सांसद केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने भाषा की मान्यता की स्वीकृति तत्काल दिलाने कि की थी। मंत्री ने तो राजस्थानी भाषा को लेकर समय समय पर आन्दोलनों से जुड़े रहे लोगों में से कुछ चापलुस तरह के नेताओं की झटनी कर अपने साथ दिल्ली भी ले गये। वहां पर उस समय के ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करवाई। उसके बाद अर्जुनराम मेघवाल चुनाव ही जीत गये केन्द्र में मंत्री भी बन गये परन्तु राजस्थानी भाषा मान्यता की बात आज भी अधरझुल में ही है।
Related Posts
गरीबों के मसीहा थे हरजीराम जाखड़- भाटी
संसारदेसर में शोक जताने पहुंचे नेता बीकानेर। उरमूल डेयरी के पूर्व चैयरमैन हरजीराम जाखड़ के निधन…
इंदिरा महिला शक्ति केंद्र का शुभारंभ
बीकानेर। पंचायत समिति बीकानेर में बुधवार को इंदिरा महिला शक्ति केंद्र का शुभारंभ किया गया।…
पैरा ओलंपिक : बीकानेर के श्याम सुंदर अमेरिकी खिलाड़ी से महज तीन अंक से पिछड़ने के बाद तीरंदाजी में हारा, अगले दौर में नहीं पहुंच सका
बीकानेर। टोक्यो पैरा ओलिंपिक के तीरंदाजी मुकाबले में शनिवार सुबह भारतीय खिलाड़ी श्याम सुंदर स्वामी…
