बीकानेर। सूरत की बहुमंजिला इमारत में भी भीषण अग्रिकांड के बाद नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को शहर के प्रमुख मार्गो पर चिन्हित की गई सात इमारतों में से दो इमारतों को सीज कर दिया । इनमें कोटगेट क्षेत्र की मोदी बिल्डिंग तथा रानी बाजार में अनमोल कलेक्शन की बहुमंजिला इमारत शामिल है।
आगजनी से बचाव के पुख्ता ंबदोबश्त नहीं होने के कारण इन इमारतों को सीज किया गया है। इस दौरान बिल्डिंग के मालिक और दुकानदार अधिकारियों के सामने गुहार लगाते रहे लेकिन अधिकारियों ने उनकी सुनवाई नहीं की। इनके अलावा जो इमारतें चिन्हित की गई थी,उनमें फायर सिस्टम लगाने का काम शुरू हो चुका था,इसलिये इनके सीज की कार्यवाही में शामिल नहीं किया।
नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवाड़े ने बताया कि इन इमारतों के मालिकों को पहले नोटिस जारी किए गए थे, इसके बाद भी इन इमारतों में आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए है। ऐसे में मंगलवार को दो इमारतों को सील की गई है। इमारतों को सील करने पहुंचे दस्त में नगर निगम के उपायुक्त जगमोहन हर्ष,अग्निशमन अधिकारी रूप सिंह,अधिशाषी अभियंता संजय माथुर, उप नगर नियोजक मामराज चौधरी,स्वास्थ्य अधिकारी अशोक व्यास के अलावा नटवर लाल आचार्य, संतोष कुमार मीणा,संजय ठोलिया,रामचन्द्र चौधरी कनिष्ठ वगैरह शामिल थे।