बीकानेर माहेश्वरी महिला समिति व माहेश्वरी किशोरी संगठन के तत्वाधान में विगत 2 वर्षों के पश्चात आज स्थानीय नरसिंह भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ! प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए माहेश्वरी समाज के सामाजिक संवाददाता पवन राठी ने बताया कि आज के आयोजित गणगौर उत्सव 2022 के मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश करनानी जिला अध्यक्ष बीकानेर माहेश्वरी सभा थे! कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए माहेश्वरी महिला समिति सचिव विभा बियानी ने बताया कि सर्वप्रथम सदैव की भांति समिति की और से मां गवरजा की सवारी निकाली गई जिसमें महिला समिति की सभी सदस्यों ने एक जैसी साड़ियां पहनकर डांडिया व ढोल ताशों की आवाज के साथ भवन के प्रांगण में प्रवेश किया जहां उनके स्वागत में उपस्थित माहेश्वरी बंधुओं ने गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों द्वारा मां गवरजा तथा सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया! इस अवसर पर महिला समिति की सभी सदस्यों ने मां गवरजा की पूजा करते हुए सदैव की बातें समिति की ओर से खोल भरने की रस्म अदा की!
सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पूर्व बाल कलाकार चार्वी लोहिया ने नृत्य के साथ गणेश वंदना प्रस्तुत की! तत्पश्चात महिला समिति अध्यक्षा कंचन राठी ने आए हुए अतिथियों के स्वागत हेतु स्वागत उद्बोधन दीया!
महिला समिति संरक्षिका श्रीमती किरण झंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन के बाद महिला समिति सचिव विभा बियानी के द्वारा महिला समिति के पूर्व गठन के पश्चात किए गए कार्यों पर संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंगलाचरण के अंतर्गत मां गवरजा पर आधारित स्वरचित गीत “ईश्वर जी हैरान है” के पोस्टर का विमोचन महिला समिति की समस्त सदस्यों ने संयुक्त रुप से किया जिसकी रचना श्रीमती अनीता मोहता व राजेश मोहता ने स्वयं अपने गायन के साथ की है! इस अवसर पर माहेश्वरी समाज की गायिका अनीता मोहता ने इस गीत को गाकर वहां उपस्थित महिलाओं का दिल जीत लिया!
महिला समिति अध्यक्ष कंचन राठी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर महिला समिति के तत्वाधान में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें मुख्य रुप से स्केचिंग, गवर ईश्वर प्रतिरूप व स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके गाये गीतों पर रेट्रो क्वीन नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त विजेताओं को रित्विद गैलरी, अन्नपूर्णा इवेंट मैनेजमेंट तथा अशोक भैया व अंशु भैया की ओर से पुरस्कृत किया गया सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं का निर्णायक मंडल की सदस्यों श्रीमती मोनिका शर्मा, ईशा अग्रवाल, अनुश्री गॉड ने सराहनीय निर्णय किया!
आज के संपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक गणगौर उत्सव कार्यक्रम का निर्देशन महिला समिति संगीत संयोजिका श्रीमती अंजू लोहिया वह कोरियोग्राफर सुश्री रुचिका बागड़ी के सहयोग से किया गया जिसमें सभी कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देते हुए वहां उपस्थित माहेश्वरी बंधुओं से अपनी वाहवाही वह तारीफ प्राप्त की! आज के संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए माया चांडक व प्रिया झंवर ने वहां उपस्थित लोगों की अपने लिए तारीफ प्राप्त की! गणगौर उत्सव 2022 की संपूर्ण व्यवस्थाओं में जहां एक और महिला समिति बीकानेर की समस्त सदस्यों ने पूर्ण सहयोग किया वही इसी समिति की उपशाखा के रूप में कार्यरत माहेश्वरी किशोरी संगठन ने भी सराहनीय कार्य करते हुए सभी व्यवस्थाओं में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई!
समिति की पूर्व अध्यक्ष रेखा लोहिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आज के उत्सव में आगंतुक सभी माहेश्वरी बंधुओं के लिए खाने पीने की पूर्ण व्यवस्था करते हुए विभिन्न प्रकार के लजीज एवं चटपटे फास्ट फूड की स्टॉल भी लगाई गई! श्रीमती लोहिया के अनुसार विशेष जानकारी देकर यह बताया गया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को टाइगर मसाला लूंगी मिर्च के डायरेक्टर प्रवीण जी द्वारा मसालों का पैकेट गिफ्ट हैंपर के रूप में दिया गया!
महिला समिति संरक्षिका सरला लोहिया व वरिष्ठ सदस्य श्रेया जी राठी ने बताया कि जहां एक और इस कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के पुरुष महिलाएं युवक युवतियों ने भाग लिया वहीँ बीकानेर माहेश्वरी समाज की सभी संस्थाओं के पदेन सदस्यों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को यादगार बनाया! इस कार्यक्रम में विशेष गणमान्य मेहमानों के रूप में मगनलाल चांडक, श्री राम सिंह ,सुरेश दमानी, जुगल डागा ,घनश्याम कल्याणी, राजेश मोहता, शशि बियानी ,किशन लोहिया ,रघुवीर,विमल चांडक ,शेखर पेडिवाल ,पवन राठी, याज्ञवल्क्य दमानी ,विनोद दमानी ,राकेश जाजू ,नारायण दमानी ,नारायण बिहानी, तोलाराम पेडिवाल, नारायण डागा ,सत्यनारायण राठी, श्री रतन मोहता रितेश लोहिया जगदीश कोठारी ,राम कुमार मूंदड़ा ,मनमोहन लोहिया, मनोज राठी, मूलचंद राठी ,अशोक भैया ,भवानी शंकर राठी उर्फ कालू जी, राजेश जवर, सुनील शारदा, संजय करनानी आदि अनेक गणमान्य माहेश्वरी बंधु उपस्थित थे!
कार्यक्रम के अंत में महिला समिति संरक्षिका किरण झंवर ने अपनी महिला समिति बीकानेर की ओर से गणगौर उत्सव 2022 में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से किए गए सभी सहयोगी यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया और निकट भविष्य में भी इस तरह के सहयोग की अपेक्षा रखते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की!