चूरू, में दो अलग-अलग समुदाय के एक प्रेमी युगल ने घर से भागकर लव मैरिज करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की के जन्म तिथि से संबंधित डॉक्युमेंट में बदलाव कर उसे बालिग बताया और 4 जुलाई को मंदिर और आर्य समाज में शादी कर ली। इसके बाद 15 सितंबर को एसपी ऑफिस में पेश होकर परिजनों के जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इस दौरान प्रेमी युगल ने सुरक्षा की गुहार लगाकर शादी के दस्तावेज भी पेश किए। एसपी डी आनंद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भानीपुरा थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा को मामले की जांच सौंपी और प्रेमी युगल को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। मामले में भानीपुरा थानाधिकारी ने जांच शुरू की तो पूरा मामला साजिश और लड़की के जन्मतिथि के फर्जी दस्तावेज के जरिए शादी करने का खुलासा हुआ। सच्चाई सामने आते ही जहां युवक को जेल की हवा खानी पड़ी रही है, जबकि नाबालिग को उसकी इच्छा पर बालिका आश्रय गृह भेजा गया है। भानीपुरा थाना में युवक अनिल कुमार के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर शादी रचाने का मामला दर्ज कर जेल भिजवा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भानीपुरा थाना में 4 जुलाई को नाबालिग के ताऊ ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दी थी। इस पर अज्ञात युवक के खिलाफ किडनैप करने का मामला दर्ज किया गया था। इस बीच युवती ने रावतसर (हनुमानगढ़) निवासी अनिल के साथ लव मैरिज कर ली। जब पुलिस के पास दोनों के जन्म संबंधित दस्तावेज पहुंचे तो दोनों में भिन्नता पाई गई। जांच करने पर पता चला कि अनिल की जन्म तिथि सही है, लेकिन उसने नाबालिग के दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर उसे बालिग दिखा दिया। लड़की के आधार कार्ड में जन्मतिथि 18 साल से कमी लिखी थी। इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हाईकोर्ट से पुलिस सुरक्षा मांगी थी।