लड़की के साथ छेड़छाड़ ेकी जबदरस्ती

बीकानेर। जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध रूप से ढाणी में प्रवेश कर लड़की के साथ छेड़छाड़ कर उसको जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लड़की के भाई ने 9 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थाना अधिकारी गुलाब नबी से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 11 फरवरी को दोपहर की है। जहां गजसुखदेसर निवासी रामचन्द्र पुत्र बद्रीराम, धुड़ाराम पुत्र बद्रीराम, भंवरराम पुत्र मोहनलाल, भंवरलाल पुत्र बाबुलाल, मांगीलाल पुत्र बद्रीराम, दिनेश पुत्र भंवराराम, मनोज पुत्र हरचंदराम बिश्नोई, छैलुसिंह पुत्र गोपीसिंह, दलीपसिंह पुत्र पेफसिंह पिकअप गाड़ी में सवार होकर परिवादी की ढाणी आये और उसकी बहिन के साथ छेड़छाड़ कर उसको गाड़ी डालकर ले जाने का प्रयास किया। इस पर परिवादी की मां व पिता ने बहिन को छुड़वाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने तीनों के साथ मारपीट की। इस मारपीट की परिवादी की मां व बहिन को गंभीर चोटें आई। जिसके कारण उनको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *