DV NEWS

बीकानेर जिले में बीते 24 घंटों में दो युवकों ने फंदे से झूलकर जान दे दी। इनमें से एक जहां मामा के घर फंदे पर झूला वहीं दूसरे की खेत में फंदे से लटककर मौत हुई।
दियातरा के युवक ने बीकानेर में फांसी लगाई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दियातरा के 21 वर्ष युवक अशोक कुमावत ने बीकानेर के गंगाशहर इलाके में फंदे पर झूलकर जान दे दी। शंकरलाल कुम्हार की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट मंे बताया गया है कि अशोक कुमार पढ़ाई के कारण मानसिक तनाव में रहता था। उसने अपने मामा के घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में फंदे पर लटकरकर जान दे दी।
खेत में फंदे से झूला:
गुसाईंसर की रोही स्थित खेत में फंदे से झूलने पर 26 वर्षीय कमलकिशोर जाट की मौत हो गई। मृतक के भाई श्योपतराम ने पुलिस को बताया कि खेत में ट्यूबवैल पर पड़ी प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बनाकर कमलकिशोर ने आत्महत्या कर ली।