बीकानेर। लायनेस प्रांतीय कमेटी की तृतीय बहुप्रांतीय कार्यकारिणी व प्रान्तीय अधिकारिक यात्रा का आयोजन लायन्य क्लब में हुआ। समारोह में सभी सदस्याओं ने सेवा का संकल्प लिया।
बहुप्रांतीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए बहुप्रांतीय अध्यक्षा लायन अंजना जैन ने कहा कि लॉयनेस बहनों द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो से लायन साथियों को भी प्रेरणा मिलती है। आज महिलाओं का हर क्षेत्र में बोलबाला है, वो सेवा के क्षेत्र में क्यो पीछे रहती। अध्यक्षता करते हुए लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय अध्यक्षा लायन सुशीला भंडारी ने कहा कि हमे हर उस जरूरतमंद की सेवा करनी हैै। जिस तक अभी तक कोई नही पहुंच पाया,वही सच्ची सेवा है। लायनेस क्लब की अध्यक्षा मधु खत्री ने सदस्याओं के साथ मिलकर सेवा कार्यो को पूरा करने का प्रण लेते हुए क्लब को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सभी को सहयोग करने के लिए कहा। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने स्वस्थ, सुंदर सुव्यवस्थित शहर, नारी पहचान, रक्तदान, हेल्थ सर्विसेज, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण आदि पर विचार रखे। अतिथियों की उपस्थिति में क्लब द्वारा जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन,निशक्त को व्हील चेयर व चाय के रोजगार का सामान,26 डस्टबिन प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान न्यू ईयर क्वीन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें अंजना जैन ने खिताब जीता। कार्यक्रम के दौरान सलाहाकार ललिता मेहता ने भी विचार रखे। इस अवसर पर आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बीकानेर की यशी शर्मा,सुषमा राय,रीटा माथुर,सीमा माथुर,प्रीति माथुर सहित चूरू,सीकर,जयपुर,दिल्ली से करीब 50 महिलाओं ने भागीदारी निभाई। संचालन सुहानी शर्मा व बीना राठौड ने किया।