किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई करवा रही गरीब बच्चियों की शादी

बीकानेर छोटी काशी कहु या धर्म नगरी इस शहर में इस परिवार के लिए भगवान बनकर आगे आई बीकानेर किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई अग्रवाल जी हा बीकानेर कुम्हार समाज की गरीब 7 बहने है इन के पिताजी का साया उठ चुका है मां इन 7 को गरीबी से झुझकर पाल रही है इनमें से 2 बेटियों की शादी 22 अप्रैल को पकी कर दी इस गरीब परिवार की 7 में से दो बेटियों की शादी की जिम्मेदारी बीकानेर किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई अग्रवाल ने ली जो अपने स्व गुरु रजनी बाई अग्रवाल की शिष्य है रजनी बाई एक ऐसा नाम था किन्नर समाज में जो सैंकड़ों गरीब परिवार का पालन पोषण किया सैंकड़ों गरीब बहनो की शादियाँ करवाई राम मंदिर निर्माण से लेकर अस्पताल तक हमेशा सहयोग किया घर पर आये किसी मांगने वाले को खाली नहीं भेजा दर्जनों गरीबों का इलाज करवाया इन के स्वर्गवास के बाद हजारों गरीबों की आखें नम थी एक महान इन सभी को पालने वाली किन्नर समाज से होते हुए यह कार्य करती करती चल बसी हजारों इन गरीबों की आखें नम हो गई रजनी बाई के स्वर्ग वास के बाद इनकी गद्दी पर इनकी शिष्य मुस्कान बाई अग्रवाल को बिठाया और बीकानेर किन्नर समाज की अध्यक्ष बनाया मुस्कान बाई जो हमेशा अपने गुरु के साथ रहती थी आज वही मुस्कान बाई अग्रवाल अपनी गुरु रजनी बाई अग्रवाल के पद चिन्ह पर चल रही है हजारों गरीब परिवार आज मुस्कान बाई के रुप में गुरु रजनी बाई को देख रही हैं रजनी बाई की तरह ही आज उनकी गद्दी पर बैठकर मुस्कान बाई चल रही हैं इसी कड़ी में मुस्कान बाई इस कुम्हार समाज गरीब परिवार की 7 बहनो में से 2 बहनों की पुरी शादी करवा रही हैं जिनके पिता नहीं है आज इन की बान बैठी कुछ रशमे भी बीकानेर किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई ने अदा की और इस परिवार की जिम्मेदारी ली 7 बेटिया जिन पर से पिता का साया उठ गया उनके लिए पिता कहु या भगवान मुस्कान बाई अग्रवाल के रूप में आये और धुमधाम से शादी करवा रही हैं सैम अपने स्व गुरूं रजनी बाई के पद चिन्ह पर चलकर मुस्कान बाई गरीब परिवार की सहारा बन रही हैं ऐसे ही इस नहर बंदी प्रचंड गर्मी में बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में भी लाखों लीटर पानी की व्यस्था ठंडे पानी की प्याऊ सहित मानव हितार्थ कार्य कर रही हैं बीकानेर किन्नर समाज अध्यक्ष मुस्कान बाई सा अग्रवाल /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *