किडनैप कर विवाहिता से डरा-धमकाकर किया दुष्कर्म, पढ़े खबर

जयपुर। में किडनैप कर एक विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। परिचित युवक ने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। भांकरोटा थाने में पीड़िता ने परिचित युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच ACP (बगरू) देवेन्द्र सिंह कर रहे है। पुलिस ने बताया कि अजमेर रोड भांकरोटा निवासी 21 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह परिवार के साथ यहां रहती है। आरोपी कन्हैयालाल सैनी के परिचित होने के कारण उससे बातचीत है। आरोप है कि 20 सितम्बर की दोपहर वह सामान लेने के लिए मार्केट जा रही थी। भांकरोटा स्टेण्ड के पास आरोपी कन्हैयालाल उसे मिला। उसे रोककर बातचीत करने लगा। छोड़ने की कहकर गाड़ी पर बैठाकर बहाना बनाकर एक मकान पर ले गया। जहां उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर डरा-धमकाकर आरोपी कन्हैयालाल ने उसके साथ जबरन रेप किया। दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर पहुंचकर पीड़िता पहले चुप रही। उसके बाद परिवारजनों को आपबीती सुनाई। भांकरोटा थाने जाकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *