बीकानेर, नगर निगम की ओर से किए जाने वाले कार्यो का विवाद से नाता जुड़ ही जाता है। ट्रैक्टर ट्रॉली टेंडर का विवाद डीएलबी तक पहुंचने के बाद अब इंदिरा रसोई में काम आने वाले बर्तनों पर बवाल शुरू हो गया है। रसोई में काम आने वाले बर्तनों को लेकर निगम व संवेदक फर्म के आमने-सामने होने की िस्थति बन गई है। निगम ने संवेदक फर्म की ओर से सप्लाई किए गए बर्तनों में से पांच आइटमों थाली, गिलास, जग, चम्मच, बर्फी ट्रे को हल्का क्वालिटी का माना है। बर्तनों की क्वालिटी की जांच के लिए निगम की ओर से एक जांच कमेटी बिठाने और कमेटी के माध्यम से बर्तनों की क्वालिटी जांचने की बात कही जा रही है। आयुक्त के अनुसार बर्तनों के पांच आइटमों की क्वालिटी हल्के स्तर की होने के कारण एल वन फर्म को दिए वर्क ऑर्डर को निरस्त कर एल टू फर्म को वर्क ऑर्डर दिया गया है। वहीं संवेदक फर्म प्रोपराइटर ने शहर में शुरू हुई नवीन इंदिरा रसोई में से 16 रसोई से बर्तनों के इन आइटमों को हटाने की बात कही है।

इन आइटमों को हटाया

इंदिरा रसोई को बर्तन सहित रसोई के काम आने वाले सामान की सप्लाई करने वाली फर्म ने शहरी क्षेत्र में संचालित हो रही 16 इंदिरा रसोई से बर्तनों के पांच आइटम सहित कुल छह आइटमों को हटा लिया गया। अजय एन्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर शंकर चांडक ने बताया कि हटाए गए आइटमों में थाली, जग, गिलास, बर्फी ट्रे, चम्मच और गैस भट्टी है।

इतनी संख्या में आपूर्ति

इंदिरा रसोई से जो बर्तनों के आइटम संबंधित संवेदक फर्म की ओर से हटाए गए है, उनमें प्रत्येक इंदिरा रसोई में सप्लाई की गई संख्या अनुसार प्रति रसोई थाली 300, गिलास 300, बर्फी ट्रे 02, चम्मच 02, जग 06 और 02 गैस भट्टियां है। वहीं संवेदक फर्म की ओर से निगम क्षेत्र में 20 व नगर पालिका क्षेत्रों में 06 इंदिरा रसोई सहित कुल 26 इंदिरा रसोई के लिए रसोई के काम आने वाले बर्तनों की सप्लाई की गई ।