बीकानेर। डॅाटर डे की पूर्व सन्ध्या पर खत्री मोदी समाज की बेटियों का सम्मान।महिला समिति की इंदिरा बालेचा के अनुसार राष्ट्रीय कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढाओ के उद्धेश्य पर आधारित इस कार्यक्रम मे समाज की लगभग 112 बेटियों को सम्मानित किया गया जिनके केवल 1 या 2 ही बेटियां ही हो।

खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी के अनुसार डाटर डे की पूर्व संध्या पर महिला समिति की संयोजक श्रीमती मधु खत्री के नेतृत्व मे समाज की बेटियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम मुस्कान लाडो की खत्री मोदी भवन मरुधरा कोलोनी बीकानेर में रखा गया।

मधु खत्री के अनुसार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविन्द राम मोदी सेवा निवृत अधिक्षक अभियन्ता,श्री महावीर प्रसाद खत्री अध्यक्ष खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास,श्री शान्ति लाल मोदी विशिष्ट अतिथि ,महिला अतिथि श्रीमती भंवरी देवी मोदी सेवा निवृत प्रधानाध्यापक राष्ट्र पति अवार्डेड ,श्रीमती सुमन खत्री व्याख्याता डाइट बीकानेर ने बेटियों को अभिनन्दन पत्र व कम्बल डायरियां, पेन देकर सम्मानित किया गया ।

महेश मोदी ने अतिथियों का परिचय करवाया। डाक्टर श्रीमती अंजना मोदी, श्रीमती पूनम मोदी व लक्ष्मी मोदी ने बेटियों के लिए मधुर गीत की प्रस्तुति दी, नन्ही बेटी उज्ज्वल ने अपने गीत से बेटियों के माता पिता का अभिवादन किया, डाक्टर उर्मिला खत्री व्याख्याता ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया।

कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती संजू खत्री ने अतिथियों का, आगन्तुकों का ,खत्री मोदी युवा मण्डल समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किया तथा श्री भंवर लाल बालेचा के सहयोग व आशा एन्टरप्राइज़ जोधपुर के विशेष सहयोग का भी आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य श्री मती इंदिरा बालेचा व श्री महेश मोदी ने किया।