बीकानेर। पवन कुमार अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) द्वारा नगर निगम की और से बनाये गये स्थाई रैन बसेरे बीछवाल फायर स्टेशन, प्राईवेट बस स्टेण्ट, सेटलाईट अस्पताल व मटका गली रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सभी जगह हैड़ सेनेटाईजर लगा हुआ पाया गया। बीछवाल फायर स्टेशन व बीछवाल प्राईवेट बस स्टेण्ड पर सफाई कर्मी की कोई व्यवस्था नहीं है। केयर टेकर द्वारा बताया गया कि स्वयं को ही यहंा की साफ सफाई करनी पड़ती है। पेयजल व्यवस्था उचित पायी गयी। किसी भी रैन बसेरें में महिलाओं के ठहरने हेतु पृथक से कोई व्यवस्था नहीं थी।