बीकानेर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य उमा रतनूं ने कहा कि संसाधनों का उचित इस्तेमाल कर बच्चों को अधिकाधिक लाभान्वित करें। बच्चों के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए अतिरिक्त संवेदनशीलता से कार्य करें। बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) एक पत्र जारी कर स्कूलों में चाइल्ड राइट्स क्लब की सक्रियता को सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, पोषण, जैसी आवश्यकताओं की पुख्ता व्यवस्था करने के लिए सम्बंधित विभागों का समन्वयपूर्ण कार्य करना सबसे महत्वपूर्ण है। बाल अधिकार आयोग सदस्य ने देशनोक, जयनारायण व्यास कॉलोनी सहित चार पुलिस थानों का औचक निरीक्षण कर जानकारी ली।
सिंह ने बताया कि जिले में थानों में निरीक्षण के दौरान भी बाल डेस्क, बाल रजिस्टर नहीं होने तथा बाल कल्याण अधिकारी की अनुपस्थिति जैसी अनियमिताएं पाई गई हैं। बाल अधिकारों के संरक्षण में लापरवाही दिखती है यह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि पोक्सो, जुवेनाइनल जस्टिस आदि मामलों में पुलिस को अतिरिक्त सचेत होकर काम करने की आवश्यकता है