पुजारी के घर से जेवरात व नकदी चोरी, पढ़े खबर

अजमेर, जिले के जवाजा थाना क्षेत्र के गांव सनवा में चोरी का मामला सामने आया है। चोरी मंदिर के पुजारी के घर में उस समय हुई जब वह परिवार सहित जागरण में था। जब वापस घर आए तो पता चला। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सनवा निवासी मोहन सिंह पुत्र सवाई सिंह रावत ने बताया कि वह देवनारायण भगवान मंदिर का पुजारी है। रात जागरण होने के कारण वह व उसका परिवार रात आठ बजे मंदिर चले गए। रात 12 बजे करीब जब पत्नी रेखा देवी मंदिर से वापस मकान पर आई तो मकान के बाहर बरामदे में लगा एल्युमिनियम के दरवाजा के दो टुकड़े थे। अन्दर की तरफ तीनों मकान के ताले टूटे हुए थे।मकान के अन्दर रखी दो अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। सूचना पर वहां पहुंचे और पाया कि अलमारी में रखे चांदी का कन्दौरा 500 ग्राम व 3 तोले सोने की रखडी, झूमर व नाक का नथ तथा 42 हजार रुपए नगद व जरूरी कागजात चोरी हो गए। इसमें उसके दो खेतो की रजिस्ट्री, कैनरा बैंक व आई.डी.बी.आई. बैंक की पासबुक व ए.टी.एम., रेखा देवी के कैनरा बैंक व यूको बैंक के ए.टी.एम व पासबुक तथा बेटे अरविंद सिंह की कैनरा बैंक की पासबुक व ए.टी.एम नही मिले। आस पास तलाश करने पर कोई सुराग नही मिला। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *