ड्यूटी के दौरान जवान ने खुद को गोली मारी, 4 साल पहले की थी आर्मी ज्वॉइन

देवेंद्र वाणी न्यूज़, भीलवाड़ा

भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सीआईएसएफ के जवान ने एके 47 से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।

आर्मी के अफसर मौके पर पहुंचे

घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। जब जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात था। जो गेट नंबर 2 पर दो जवान ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान एक जवान बी रंजीत ने खुद को गोली मार ली। घटना के बाद रिजर्व बटालियन में सनसनी मच गई। जानकारी मिलने पर आर्मी के तमाम अफसर भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान ने जायजा लिया है।

जानकारी अनुसार, मृतक जवान का नाम बी रंजीत था। जो तमिलनाडू का रहने वाला था। जिसने 4 साल पहले ही सीआईएसएफ ज्वॉइन की थी। भीलवाड़ा जिले के हनुमान नगर थाने क्षेत्र में 9वीं रिजर्व बटालियन के गेट नंबर 2 पर ड्यूटी कर रहा था। जो यहां अकेला ही रहता था।

मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
फिलहाल हनुमान नगर थाना एसएचओ मौके पर पहुंचे गए हैं। इसके साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *