अजमेर में सीआरपीएफ के सिपाही के साथ ठगी की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड के जरिए पीड़ित सिपाही के अकाउंट से 3 लाख 48 हजार रुपए विड्रोल कर लिए। मामले में सिपाही ने गंज थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि हरियाणा के जिला भिवानी निवासी रमेश पुत्र घड़सीराम ने थाने पर शिकायत देकर बताया कि वह सीआरपीएफ जीसी-2 में सिपाही के पद पर कार्यरत है। उनके पास कॉल आया और कॉलर ने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड का एड्रेस चेंज करवा लीजिए। सिपाही ने कॉलर को मना करते हुए फोन काट दिया। सिपाही के फोन काटने के बाद तुरंत उसके अकाउंट से 7 ट्रांजैक्शन के जरिए 3 लाख 48 हजार रुपए विड्रॉल हो गए। सिपाही को पैसे विड्रोल होने की जानकारी मैसेज आने पर मिली। पीड़ित ने तुरंत कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाया। पीड़ित सिपाही ने मामले की शिकायत गंज थाना पुलिस को दी है। गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।