जननायक मुरलीधर व्यास को किया याद

बीकानेर।श्री मुरलीधर जी व्यास की 49 वी पुण्यतिथि पर राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के नगर निगम के अध्यक्ष श्री राकेश बोहरा के नेतृत्व में आज दिनाँक 30/05/2020 को जननायक नेता श्री मुरलीधर जी व्यास की सुथारों की बड़ी गुवाड़ और रेलवे स्टेशन पर स्थापित प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाई गई । और इनके आदर्श पर चलने की प्रेरणा दी । इसके साथ साथ अभी चल रही वैश्विक महामारी के चलते हुए सोशल डिस्टेंसिग का भी ध्यान रखा गया ।
ये रहे मौजूद
राकेश बोहरा(राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के नगर निगम के अध्यक्ष), हरिश कुमार औझा, दुर्गादास छंगाणी,बृजलाल बोहरा,राजेन्द्र बोहरा,गिरिराज रंगा,नारायण दास रंगा,चोरुलाल सुथार,नवल गोपाल वाल्मीकि,राम कुमार चावरिया,भंवर जी कुंभार,विमल वाल्मीकि,फरसोतम हर्ष आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *