बीकानेर। जैन कन्या पी.जी महाविद्यालय में सावन तीज महोत्सव के अवसर पर गृृह-विज्ञान विभाग की तरफ से अन्तर विद्यालयी एवं महाविद्यालयी राखी मेकिंग तथा मेहन्दी माण्डणा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस सन्दर्भ में गृृहविज्ञान विभाग की व्याख्याता डॉ प्रीति मोहता ने बताया कि प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं के साथ साथ प्रमुख राजकीय उच्च विद्यालय लेडिएल्गिन तथा श्री भैरूरत्न सी.सै.स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया, राखी मेकिंग प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय की प्रीति चैहान द्वितीय स्थान आरती साखंला तृतीय कीर्ति दैया तथा विद्यालयी स्तर पर प्रथम श्री भैरू रत्न स्कूल की हर्षिता सोनी, द्वितीय आरती तथा तीसरे स्थान पर प्रतिभा रही।
इसी प्रकार मेहंदी प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान मोनिका दैया, दूसरा स्थान नेहा सोलंकी तथा तीसरा स्थान राधिका मून्धड़ा ने प्राप्त किया एवं विद्यालय स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय स्थान लेडि एल्गिन की क्रमश: भगवती प्रजापत एवं आरती रॉय तथा तृृतीय स्थान भैरूरत्न स्कूल की पार्वती सुथार ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका नासिरा परवीन, मिनाज मोलानी रीतिका बोथरा व नीति बोथरा ने निभाई।
प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय तथा तृृतीय स्थान पर विजेता रही छात्राओं को श्री विजय कुमार जी कोचर अध्यक्ष श्री जैन पाठशाला सभा एवं श्री नरेन्द्र कुमार कोचर मंत्री श्री जैन पाठशाला सभा तथा श्रीमती इन्दू सुराणा उपाध्यक्ष, एवं श्रीमती रेखा बोथरा उपमंत्री श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय ने पुरस्कृृत किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सन्ध्या सक्सेना ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किये, साथ ही प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज षिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु महाविद्यालय में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाओं का शुभारम्भ किया गया है, जिसका उद््धाटन श्री जैन पाठशाला सभा एवं संचालित संस्थाओं के अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर एवं मंत्री श्री नरेन्द्र कुमार कोचर ने तथा श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय की उपाध्यक्षा श्रीमती इन्दू सुराणा तथा श्रीमती रेखा बोथरा उपमंत्री ने किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वैशाली सोनी, श्री अरूण सक्सेना ने किया ।