बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा निवार्चन क्षेत्र से कॉंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ बुलाकीदास कल्ला ने शनिवार दोपहर तक गुजरों का मोहल्ला, तेलीवाडा, पुगलिया गली, दम्माणी चौक, वाल्मीकि बस्ती में जनसंपर्क किया। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान वाल्मीकि बस्ती, तेलीवाडा दम्माणी चौक आदि क्षेत्रों में नुक्कड सभाओं को भी संबोधित किया। तेलीवाडा में आयोजित समारोह में पंडित श्री घनश्याम जी आचार्य के सानिध्य में डॉ. कलला का अंतर अभिषेक किया गया। जनसंपर्क के दौरान आयोजित नुक्कड सभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कलला ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आव्हान करते हुए बताया कि भाजपा के राज में महंगाई चहुंओर बढने से आम आदमी का जीना कठिन हो गया है। युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं। बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी गई है।
पूर्व में कांग्रेस सरकार द़वारा जन कल्याण के लिये चलाई गई सारी योजनाओं को बंद कर दिया जिससे गरीबों को इलाज के साथ सरकारी सहायता मिलनी बंद हो गई। डॉ. कल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजी,शोशेबाजी, लोगों में भ्रम फैलाकर वोट पाने का प्रयास करती रही है, इस बार उनकी इस कोशिश को पूरी तरह से नकारते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कलला ने कहा कि पिछले दस साल में बीकानेर को अनेक स्थानों पर हाथ मलना पड गया। गवर्नमेंट प्रेस बंद हो गई। इंजीनियरिंग कॉलेज से युवाओं को नौकरी से निकाल दिया गया। राज्य विधानसभा में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकजी चुपचाप बैठे रहे। एक भी सवाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस को यहां से भारी संख्या में वोट दें ताकि मैं राज्य विधानसभा में पहुंचकर बीकानेर के साथ गत दस वर्षो में की गई उपेक्षा का हिसाब किताब लेकर बीकानेर को दुबारा से विकास की पटरी पर ला सकूं।