अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस बुधवार को

बीकानेर जिला साक्षरता समिति द्वारा 55वें अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह बुधवार प्रातः 10ः30 बजे हनुमाहत्था स्थित साक्षरता सदन, कोठी नं. 3 के सभा कक्ष में आयोजित किया जाएगा।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जा रहा है। जिले में भी निरक्षरता उन्मूलन के संकल्प के साथ अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सम्मान समारोह के रुप में आयोजित होगा। शर्मा ने बताया कि समारोह में साक्षरता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले साक्षरता शिक्षकों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
सहायक परियोजना अधिकारी एवं समारोह संयोजक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले को सम्पूर्ण साक्षर बनाने के संकल्प के साथ पढना-लिखना अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले तीन साक्षरता शिक्षकों बिलनीयासर के रामकिशन, खारिया मलीनाथ के पूनमचंद, इन्द्रपालसर सांखलान के बसंत कुमार एवं स्वंय सेवी शिक्षकों सहनीवाला की संतोष कुमारी, शोभाणा की बुद्धिदेवी, नालबड़ी की मूमल कंवर को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *