जेल के अंदर सुबह सुबह ही चला सघन तलाशी अभियान

बीकानेर। जेल के अंदर अपराधियों का साम्राज्य खत्म करने के लिये ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत पुलिस ने एसपी योगेश यादव की अगुवाई में सघन तलाशी अभियान चलाया। औच्चक अंदाज में चलाये गये इस तलाशी अभियान से जेल के बंदियों में अफरा तफरी सी मच गई। अभियान के दौरान पुलिस जवानों ने जेल में चप्पे चप्पे की तलाशी ली और यह अभियान ढाई घंटे तक चलता रहा। करीब दो सौ जवानों के साथ चलाये गये अभियान में जिला पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। हैरानी की बात तो यह रही कि सघन तलाशी अभियान में पुलिस को जेल में कोई अवांच्छनीय वस्तु नहीं मिली। ऐसे में कयास लगाये जा रहे है कि बंदियों को इस अभियान की भनक पहले ही लग चुकी थी। अभियान के दौरान जवानों ने बंदियों के बैरिक, शौचालय, खुला परिसर, भोजनशाला, अस्पताल सहित बंदियों के सभी सामानों की तलाशी ली। इस दौरान तलाशी की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करवाई गई। जानकारी के अनुसार प्रदेश की जेलों में सुधार के लिए महानिदेशालय कारागार राजस्थान जयपुर द्वारा ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एसपी योगेश यादव की अगुवाई में जिला पुलिस के अधिकारी और करीब 200 जवान सुबह 11 बजे सेंट्रल जेल पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *