देवेन्द्र वाणी न्यूज़।

भारतीय हॉकी टीम चौथी बार एशियन चैंपियन बन गई है. टीम इंडिया ने शनिवार 12 अगस्त को चेन्नई में हुए रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे चौथी बार ये खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया ने इससे पहले 2018 में ये खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में भारत के स्टार आकाशदीप सिंह रहे, जिन्होंने टीम के लिए आखिरी गोल दागा. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में 7 मैच खेले और सिर्फ 6 जीते.