जयपुर में करधनी थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस हाइवे के पास मंगलवार को पुलिस ने ट्रक चालकों को लूटने वाली गैंग के दो लोगों को पकड़ा है। जबकि, दो अन्य लोग मौके से फरार हो गए।पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने बीती रात दो वाहन चालकों को रोककर उनसे मोबाइल और नकदी लूटी थी। जबकि, तीसरी लूट करने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इनको पकड़ लिया।

करधनी थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात नांगल पुलिया के पास एक्सप्रेस हाइवे पर 3 युवक और एक किन्नर अल्टो कार साइट में लगाकर ट्रक चालकों को लूट रहे थे। ये लोग किन्नर को आगे दिखाकर पहले तो ट्रक रुकवाते थे। जैसे ही ड्राइवर किन्नर से बात करने के लिए बाहर आता, तभी घात लगाए बैठे बदमाश हमला कर देते थे। बदमाशों ने ड्राइवर से मोबाइल और नकदी लूट ली।

पुलिस ने बताया कि दूसरी वारदात एक लोडिंग चालक से की। जो देर रात शादी से सामान लेकर लौट रहा था। इससे भी इन लुटेरों ने मोबाइल और नकदी छीन लिए। इस घटना की जब कंट्रोल रूम में सूचना मिली और मौके पर टीम पहुंची तो पुलिस को देखकर दो युवक वहां से भाग निकले, जबकि एक युवक व किन्नर को अल्टो गाड़ी सहित पकड़ लिया। युवक जयपुर के करधनी क्षेत्र का बताया जा रहा है, जबकि किन्नर चूरू जिले का रहने वाला है।