अग्रवाल की पुण्यतिथि पर जीर्णोद्वार कार्य का लोकार्पण किया

बीकानेर। नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय से स्व. हुलास चंद अग्रवाल(रंगवाला)की दूसरी पुण्यतिथि पर  शनिवार को  पीबीएम अस्पताल स्थित मर्दाना वार्ड के जीर्णोद्वार का उद्घाटन दाता रामेश्वरानंद महाराज के सानिध्य में जतनदेवी अग्रवाल के कर कमलों से किया गया। आयोजनकर्ता राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य,विशिष्ट अतिथि पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिन्द्र सिरोही उपस्थित रहे। अध्यक्षा व्यवसायी शिवरतन अग्रवाल ने की। कार्यक्रम रामदेव अग्रवाल,नरेन्द्र अग्रवाल,अरूण अग्रवाल,ताराचंद अग्रवाल भी मौजूद रहेेें। वहीं कार्यक्रम का संचालन फिजोयोथैरेपीसट अमित कुमार पुरोहित ने किया। डॉ. परमिन्द्र सिरोही ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में भामाशाहों का बहुत बड़ा योगदान है आज भामाशाहों ने कई वार्ड व नई यूनिटों का निर्माण करवाकर शहरवासियों को राहत प्रदान की है। अग्रवाल परिवार हमेशा ही पुनित कार्यों में आगे रहा है इस मौके पर ताराचंद अग्रवाल ने कहा कि आगे भी पीबीएम की कोई भी कमी नजर आयेगी तो उसको अग्रवाल परिवार पुरा करने की पूरी कोशिश करेंगा। अंत में शिवरतन अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *