बीकानेर। ऑनलाइन खरीददारी करने वालों को गिफ्ट वाउचर व इनामी राशि जीतने का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना को कोटगेट पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस की टीम सोमवार को बीकानेर ले आई, जिसे आज (मंगलवार) को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक विजयश्री ने बताया कि 30 दिसंबर को दिल्ली से पुलिस टीम ने 20 युवकों को ऑनलाइन ठगी करने पर गिरफ्तार किया था। जिसमें गिरोह का मास्टर माइंड पुलिस के हाथ नहीं लगा था। गिरफ्तार युवकों से रिमांड के दौरान मिली जानकारी के बाद एएसआइ गिरधारी सिंह के नेतृत्व में एक टीम को उत्तरप्रदेश भेजा गया। पुलिस टीम ने रविवार को यूपी के जलालपुर से प्रदीप (27) पुत्र सुखलाल लुहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को लेकर सोमवार को बीकानेर पहुंची। जांच अधिकारी के अनुसार आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इस रिमांड में आरोपी से गहनता के साथ पूछताछ की जाएगी। जिसमें ठगी के ओर खुलासे भी हो सकते है।
Related Posts
बीकानेर के पत्रकारों ने क्राउन पार्क में किया श्रमदान
बीकानेर। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम की पहल पर पत्रकारो को रचनात्मक गतिविधियों के लिए…
दुर्घटना करने वाली बस व ड्राईवर का लाईसेंस होगा निरस्त
बीकानेर। पुलिस ने पलाना से आगे देशनोक की तरफ बोलेरो गाड़ी को टक्कर मारने वाली…
पुलिस ने पीछा करके पकड़ा वाहन चोरों को
श्रीगंगानगर। शहर के बीचो बीच स्थित मुखर्जी नगर में गुरुवार देर रात बदमाशों ने पेट्रोल…
