अलवर। अलवर जिले में पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के सबसे ज्यादा पॉजिटिव आ रहे हैं। जिससे एक्टिव केस का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है। जिले में कोरोना केस में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को अलवर जिले में 63 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि पुराने 49 मरीज ठीक भी हुए। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित मिल रहे हैं। जबकि शहर में संक्रमण का ग्राफ कम हुआ है। राहत की बात ये है कि कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद से जिले में मौत नहीं हुई है।

राहत की बात: गंभीर लक्षण वाले मरीज नहीं मिल रहे

जिले में जो नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। उनमें से गंभीर लक्षण वाले मरीज अधिक नहीं है। रविवार को मिले कोरोना संक्रमितों को घर पर ही क्वारंटीन किया है। उनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं।

एक्टिव केस का आंकड़ा 500 पार पहुंचा

जिले में कोरोना के 506 एक्टिव केस हैं। जिले में अब तक 59 हजार 500 केस मिल चुके हैं। जिनमें से 58 हजार 690 ठीक हो चुके हैं।