सूरसागर की सफाई में लगे सौ सफाईकर्मी

बीकानेर। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला द्वारा शुक्रवार को सूरसागर में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण व साफ सफाई चाक-चैबंद रखने के निर्देशों के साथ ही सूरसागर की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया।

नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवाडे और अभियंताओं की देख-रेख में सफाई कार्य प्रारम्भ किया गया। 100 सफाई कर्मी और दो टेक्टरों के माध्यम से सूरसागर से गंदगी को निकालने व हटाने का कार्य कर रहे हैं। निगम आयुक्त ने बताया कि सूरसागर में किनारों से गंदगी साफ करने का कार्य प्रारम्भ करवा दिया गया है।

सफाई का कार्य रविवार तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सूरसागर में कचरे को निकलवा कर टेक्ट्रर ट्रॉली के माध्यम से परिवहन कर दूर भेजा जाएगा।

इसके बाद पंप लगाकर सूरसागर का गंदा पानी निकाला जाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही डॉ कल्ला ने सूरसागर का निरीक्षण कर इसकी सफाई व ऐतिहासिक स्वरूप बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *