आवश्यक सामान लाना है तो पैदल जाना होगा

जिला कलक्टर ने शहर का भ्रमण कर की समझाइश
बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर आमजन को पैदल पहुंचकर ही सामान लेना होगा। कोई भी व्यक्ति किराने की दुकान तक आने में किसी प्रकार के वाहन का प्रयोग नहीं कर सकेगा। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान मेडिकल तथा आवश्यक वस्तुओं की समस्त सेवाएं 24 घंटे चालू हैं लेकिन आमजन पैदल या साईकिल का प्रयोग कर ही किराना स्टोर तक आ सकते हैं। गौतम ने कहा कि आमजन केवल अत्यावश्यक होने पर ही घर से निकले।
गौतम ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड 19 को पेनडेमिक घोषित किया जा चुका है। इसके चलते सरकार ने 21 दिनों तक लॉक डाउन किया है। लॉक डाउन के दौरान किराणा दुकानों सहित सभी आवश्यक सेवाओं की दुकानों पर ग्राहकों के बीच उचित दूरी बनाई रखी जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर ना ठहरें। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी मार्ट होम डिलीवरी को प्रोत्साहित करें।
शहर में भ्रमण कर लिया जायजा, की समझाइश
सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
जिला कलक्टर गौतम ने शुक्रवार को शहर का भ्रमण किया और स्थिति का जायजा लिया और लोगों से सोशल डिस्टेसिंग की समझाइश की। गौतम ने जूनागढ़, कोटगेट, दाउजी रोड़ होते हुए पूरे शहर का दौरा किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने शहर के मुख्य चैराहों पर खड़े होकर माइक के जरिए उद्घोषणा की। गौतम ने कहा कि लोग बिना काम के बाहर ना निकले , आवश्यक वस्तुएं लेने के लिए भी बार-बार घर से बाहर ना जाएं। जरूरत के सामान की सूची बनाएं और एक साथ सामान लें आएं। यदि संभव हो तो अपने आसपास के किराणा स्टोर से होम डिलीवरी की सुविधा का ही इस्तेमाल करें। होम डिलीवरी के लिए हैल्पिंग हैंड्स बीकानेर ऐप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गौतम ने कहा कि मेडिकल किराणा स्टोर पर समूह या भीड़ ना लगाएं। अपने विवेक से लाइन में लग कर एक दूसरे से पर्याप्त दूरी रखते हुए सामान खरीदें। यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो प्रशासन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम या टोल फ्री नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। गौतम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा एक दूसरे में निहित है। समय और परिस्थितियों की गंभीरता को समझें और सहयोग करें। जिला कलक्टर ने कहा कि यदि किसी को खांसी, तेज बुखार आदि के लक्षण है तो लोग स्वयं इसे गंभीरता से लें और स्क्रीनिंग करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे। साथ ही बाहर से आए लोग स्वयं को होम आइसोलेशन में रखें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए हैंड सेनेटाइजर व मास्क आदि का प्रयोग करें।
8 हजार से अधिक हैंड सैनेटाइजर आवंटित
गौतम ने बताया कि संक्रमण रोकथाम के सुरक्षा मानकों के मद्देनजर अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालयों में सैनेटाइजर उपलब्ध करवाया जा रहा है। अब तक जिले के विभिन्न कार्यालयों में 8 हजार 208 सैनेटाइजर आवंटित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सीएमएचओ तथा प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी को 3 हजार 840 तथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को 2400 हैंड सैनेटाइजर आवंटित किए जा चुके हैं। इसी प्रकार नगर निगम को 960 तथा नगर विकास न्यास को 480 हैंड सैनेटाइजर आवंटित किए गए हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि कालाबाजारी रोकने के लिए गश्ती दल सक्रिय है तथा गश्ती दलों से निरीक्षण और कार्यवाही से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट ली जा रही है।
पात्र श्रमिकों मिलेंगे 1000 रुपए-गौतम
गौतम ने बताया कि पात्र श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा एकबारगी एक हजार रुपए सहायता राशि दी जाएगी। इस सहायता राशि की पात्रता रखने वाले व्यक्ति को समय पर सहायता मिल जाए इसके लिए श्रम विभाग में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि भुट्टों के चैराहे के पास स्थित श्रम विभाग के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापित किया गया है। इस कक्ष में तीन व्यक्तियों की ड्यूटी लगाई गई है, इसके प्रभारी उप निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एलडी पवार होंगे तथा सहायक प्रभारी के रूप में श्रम विभाग के श्रम अधिकारी अब्दुल सलाम को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पेंशन की पात्रता रखने वाला व्यक्ति पेंशन प्राप्ति हेतु इस प्रकोष्ठ में संपर्क स्थापित कर सकता है। प्रकोष्ठ के नंबर 0151-2226781 है। पात्र व्यक्ति दूरभाष पर बात कर पेंशन संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में बता सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *