लॉकडाउन खुला तो पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा : गहलोत

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने की राजस्थान में अब तक 32 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हुई है
कोरोना महामारी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हालात अभी नाजुक हैं. अचानक लॉकडाउन खुला तो पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. केंद्र सरकार हालात के हिसाब से लॉकडाउन को प्लानिंग के साथ हटाए तो बेहतर रहेगा. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को फॉलो किया जा रहा है, लेकिन हर राज्य की स्थिति अलग-अलग है, वहां की जनता का व्यवहार अलग है. इसलिए राज्य सरकारों का रोल अहम हो जाता है. मेरे हिसाब से राज्य सरकारों को पहले अपने तरीके से निपटना चाहिए और उसकी रिपोर्ट केंद्र को भेजना चाहिए.38 जगहों पर कर्फ्यू लगा हुआ है । इस दौरान हमने बहुत तेजी से लोगों को आइसोलेट किया है. भीलवाड़ा मॉडल पर सीएम ने कहा कि यहां 7 हजार लोग अभी भी क्वारनटीन हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *