डेंगू, मलेरिया, कोरोना से ठीक हुए तो फिर सांप ने काटा, कई बार दी मौत को मात

राजस्थान में फंसे ब्रिटेन के एक शख्स ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार मौत को चुनौती दी और अपनी इच्छा शक्ति के बलबूते खुद को बाहर निकाला है। इयान जॉन्स को पहले डेंगू हुआ फिर मलेरिया, इसके बाद कोरोना की चपेट में आए और चौथी बार सांप के काटने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए।

ब्रिटेन के इयान जॉन्स भारत आकर चैरिटी का काम कर रहे थे लेकिन लॉकडाउन ने उन्हें राजस्थान में फंसा दिया। इयान जॉन्स कोरोना वायरस बीमारी की चपेट में आने की वजह से अपने देश वापस नहीं लौट पाए और मजबूरन उन्हें राजस्थान में रुकना पड़ा।

राजस्थान में इयान को सबसे पहले डेंगू हुआ, इस बीमारी से उबरे तो मलेरिया हो गया। मलेरिया का इलाज अस्पताल में चला, जिसके बाद इयान इस बीमारी से भी ठीक हो गए। मलेरिया ठीक होने के बाद इयान कोरोना वायरस की चपेट में आ गए और कोरोना को हराने के बाद वो अपने देश वापस जाने की तैयारी कर रहे थे कि नौ नवंबर को उन्हें सांप ने डस लिया।

सांप के काटने के बाद उनका इलाज 16 नवंबर तक अस्पताल में चला, जिसके बाद उन्हें अब अस्पताल से भी डिस्चार्ज कर दिया गया है। इयान जॉन्स का इलाज कर रहे डॉक्टर अभिषेक तातेर का कहना है कि इयान जब हमारे पास आए तब उन्हें साफ-साफ नहीं दिखाई दे रहा है था और उन्हें चलने में भी परेशानी हो रही थी।

वहीं गो फंड मी नाम की वेबसाइट पर उनके बेटे ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके पिता फाइटर हैं, भारत में उन्हें सबसे पहले डेंगू हुआ फिर मलेरिया का बुखार हुआ, इससे ठीक हुए तो कोरोना बीमारी की चपेट में आ गए और अब उन्हें जहरीले सांप ने काट लिया है। हम जानते हैं कि वो इससे भी जीत जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *