बीकानेर। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के प्रांगण में विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए महाविद्यालय द्वारा आज ”उत्कृष्ट विद्यार्थी सम्मानÓÓ कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि के रूप महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास एवं अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि इस वर्ष बीएससी पार्ट तृतीय में 164 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 163 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में 89 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी एवं 58 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। महाविद्यालय की छात्राएं महिमा पंवार एवं ज्योतिका ओझा ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय रैंक अर्जित की। छात्रा महिमा पंवार ने 89.78 प्रतिशत एवं छात्रा ज्योतिका ओझा ने 89.55 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वाणिज्य वर्ग के छात्रों में योगीराज व्यास एवं रामभक्त आचार्य अव्वल रहे। महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम भी 99.39 प्रतिशत के साथ पूरे शहर में अव्वल रहा। मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने सभी छात्र-छात्राओं को पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करने और लक्ष्य पर फोकस रखकर आगे बढऩे सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता की ओर महज पहला कदम है, अभी मंजिल बहुत दूर है। जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे, प्रतियोगिता भी बढ़ती जाएगी। इसलिए इस सफलता के बाद उस मानक को बनाए रखने के लिए दोगुनी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी महाविद्यालय में टॉपर लिस्ट में शामिल हैं, उन्होंने अपनी सफलता से माता-पिता का नाम गर्व से रोशन किया है। आने वाले समय में वे और मेहनत करें ताकि अपने और माता-पिता के सपनों को पूरा कर सकें।महाविद्यालय की रसायनविज्ञान विषय की व्याख्याता श्रीमती मीनाक्षी पुरोहित ने भी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रामजी व्यास द्वारा होनहार छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिह्न प्रदान किये गये। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड-19 के सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया गया।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय व्याख्याता श्री वासुदेव पंवार, राजीव पुरोहित, अनिल रंगा आदि भी मौजूद रहे।