बीकानेर। सेवानिवृत्त नेत्र चिकित्सक डॉ एस पी व्यास को राजस्थान ओपथोमोलॉजकल सोसायटी की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जयपुर में आमेर क्लार्क में आयोजित हुए एक समारोह में उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।
डॉ व्यास सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग में अध्यक्ष के रूप में सेवाएं दी तथा सेवानिवृत्त के बाद निजी क्लीनिक में सेवाएं दे रहे हैं। डॉ व्यास की आई केयर सेंटर में प्रत्येक माह की 10 तारीख को 10 गरीब औरजरूरतमंद व्यक्तियों को मोतियाबिंद की शल्य क्रिया और लेंस लगाने सहित संपूर्ण दवाएं निशुल्क प्रदान की जाती है।
डॉ व्यास ने 20 वर्षों से ज्यादा समय में गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क सेवाएं देकर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।