तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुसी, 4 की मौत

अजमेर में बुधवार सुबह 3 बजे दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा अजमेर-जयपुर हाइवे पर किशनगढ़ के रामनेर पुलिया के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से ट्रक में घुस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार सवार चारों को बाहर निकाला गया। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

गांधी नगर थानाप्रभारी व प्रशिक्षु आईपीएस हरिशंकर ने बताया कि रामनेर पुलिया के पास कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। कार की स्पीड काफी तेज थी। इसमें दौसा के सलीमपुर महुआ निवासी ऋषिकेश मीणा, पाली के जाखोड़ा सुमेरपुर निवासी दलपत सिंह, अलवर के भुडामुढा रेहड़ी निवासी संजय शर्मा और टोड़ा भीम के नांगल मांडल निवासी भोलाराम मीणा की मौत हो गई। कार में मिले कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है।

चालक को झपकी आने की भी आशंका
फिलहाल, कार सवार लोग कहां से कहां जा रहे थे। इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजनों के आने पर इसकी जानकारी ली जाएगी। हादसे का कारण फिलहाल पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। लेकिन, ऐसा लग रहा है कि कार की स्पीड ज्यादा होने और चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। क्योंकि, रात को कोहरा नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *