कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए चुनाव लडऩे का फैसला लिया है। वे 19 नवम्बर को बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे।
बीकानेर। कांग्रेस में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद शुरू हुआ विरोध जोर पकड़ता जा रहा है। टिकट नहीं मिलने वाले दावेदार लगातार अपने बगावती सुर मुखर कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने भी आज कार्यकर्ताओं के साथ अपने घर पर बैठक की और 19 नवम्बर को बीकानेर पूर्व क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने गोपालगहलोत को उनकी और क्षेत्र की जनता की भावनाओं को देखते हुए चुनाव मैदान में उतरने का आग्रह किया। जिसे देखते हुए गोपालगहलोत ने कहा कि अगर पार्टी अपना निर्णय बदल लेती है तो ठीक है, नहीं तो वे स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि वे चुनाव में हारे या जीतें लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ही रहेंगे। बैठक में काफी तादाद में गोपाल गहलोत के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।