बीकानेर। राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के टी एल वी ओमप्रकाश स्वामी के निर्देशन में गोपेश्वर बस्ती में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पी एल स्वामी ने न्यायाधिपति संगीत राजा लोढा की अध्यक्षता में आयोजित हुए वर्चुअल संवाद से उपस्थित बालिकाओं को जोड़ा। न्यायाधिपति ने बालिका शिक्षा तथा बालिकाओं के लिए चल रही योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस वर्चुअल संवाद में कई बालिकाओं ने भी विचार रखे। स्वामी ने बताया कि इस अवसर शिक्षाविद् गिरिराज खैरीवाल, स्कूली व्याख्याता भवानीशंकर राजपुरोहित व सामाजिक कार्यकर्ता गणेश जाट ने भी बालिकाओं को प्रेरणा पाथेय प्रस्तुत किए। इस मौके पर उपस्थित सभी बालिकाओं को कागज की लुगदी से तैयार पेंसिल्स भेंट की गई। साथ ही पांच पांच बालिकाओं के समूह को घर में प्रेक्टिस के लिए फोल्डोस्कोप उपलब्ध कराए गए।