बीकानेर। दमदार अंदाज में फिर लौटी सर्दी ने गुरूवार को भी ऐसा असर दिखाया कि समूचा बीकाणा कंपकंपा गया। सुबह छाए घने कोहरे व सर्द हवाओं ने आमजन की धूजणी छुड़ा दी। बर्फानी हवाओं के दौर में देर छाए कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। दिन में भी लोगों को वाहनों की हैड लाइट जलाकर चलना पड़ा। आमजन ने अलाव तापकर व ऊनी कपड़े पहनकर सर्दी से राहत पाई।कोहरे के साथ बर्फानी हवाओं के कहर से बचने के लोग घरों में दुबके रहे। सड़कों के किनारे भी जगह-जगह अलाव जलते नजर आए। अलसुबह ही सर्द हवाओं ने कंपकंपाना शुरू कर दिया। घरों में हीटर और सड़कों के किनारे अलाव जलाकर लोगों ने ठंड से राहत पाने के जतन किए। सूरज निकलने के बाद भी लोगों को राहत महसूस नहीं हुई। सर्दी के कहर से बचने के लिये लोग पूरे दिन गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए। शहर में जगह-जगह लोग अलाव तापते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में लगातार बदलाव बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ में कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे बन रहा है। इससे अजमेर सहित राज्य के कई हिस्सों में ओलों के साथ मावठ होने के आसार हैं। इसके अलावा कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहेगा। मार्च तक मौसम में ऐसे ही बदलाव बने रहने के आसार हैं।
होगी बेमौसम बरसात
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस साल जनवरी से जून तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। ला -नीना के असर से अप्रेल-मई में बेमौसम बरसात होगी। इसके अलावा तापमान में बढ़ोतरी और कमी का दौर भी बना रहेगा। मार्च में भी तेज हवाओं संग बरसात और ओले गिरने की उम्मीद है।
तीन दिनों से छाया है घना कोहरा
जिले में पिछले तीन दिनों से की सुबह कोहरा छाया हुआ था,सर्दी के इस सीजन में लगातार तीन दिन तक इतना घना कोहरा नजर आया। कोहरे के कारण सुबह-सुबह वाहन चालकों को गाडिय़ों की हैडलाइट जला कर ड्राइविंग करनी पड़ी। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों और मॉर्निंग वॉकर्स को दिक्कत हुई।