बीकानेर । गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को राजकीय डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में मनाया जाएगा। इसकी पूर्व तैयारियों के संबंध में गुरूवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में महाअभ्यास किया गया। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने झण्डारोहण कर, परेड व मार्चपास्ट का निरीक्षण किया। घने कोहरे, बर्फ ीली हवा और तेज ठण्ड के बावजूद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने पूर्ण उत्साह से महाअभ्यास में भाग लेकर देशप्रेम के अपने जज्बे का जीवन्त प्रदर्शन किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों व आमजन ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। महाअभ्यास में राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य व गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। योग प्रदर्शन में प्रभारी रामेन्द्र हर्ष के निर्देशन में विद्यालयों बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा भारतीयम व सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी।
मार्चपास्ट मार्चपास्ट में वृृत्तनिरीक्षक धरम पूनिया के नेतृृत्व में 13 प्लाटून ने भाग लिया। इनमें आरएसी की तीसरी, सातवीं व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान अरबन होमगाड्र््स, राजस्थान महिला पुलिस, एनसीसी, स्काउट-गाइड, एसपीसी महारानी महाविद्यालय, बीबीएस व सोफिया विद्यालयों की टुकडिय़ां शामिल हुईं। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरीं। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन यशवंत भाकर व एडीएम (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा ने स्टेडियम में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम में सुरक्षा, बेरिकेटिंग, शामियाना, सफाई, विद्युत एवं पेयजल की प्रभावी व्यवस्था और स्वतंत्राता सेनानियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विशिष्ट व्यक्तियों व आमजन की बैठक व्यवस्था के बारे में निर्देश दिए। महाभ्यास का संचालन संजय पुरोहित ने किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक), जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), खेल अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।