जयपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत मुख्य कार्यालयों के अलावा सभी ऑफिस में वर्क एट होम नियम के आधार पर राजकार्य होगा। जिसमें 50 फीसदी स्टाफ से ही काम करवाया जाएं। बैठक में प्रदेश के 14 सरकारी महकमों को छोड़कर बाकी सभी विभागों में 50 प्रतिशत कर्मचारीयों को ही कार्यालय में उपस्थित होकर कामकाज करने के आदेश दिये हैं। बैठक में चिकित्सा, आयुर्वेद, ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, गृह विभाग, वित्त विभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, पंचायतीराज विभाग,सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कार्मिक विभाग, परिवहन विभाग,जयपुर मेट्रो को छोड़कर सभी विभागों पर यह नियम लागू होगा।