मुस्लिम महासभा की दिखी गंगा जमुनी तहजीब  विभिन्न क्षेत्रों में पीने के पानी की निशुल्क टेंकर सप्लाई – एन.डी. कादरी

बीकानेर- बीकानेर में दिखीं गंगा जमुनी तहजीब मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी कादरी ने बताया की आज मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी क़ादरी के नेत्त्व में मुस्लिम समाज के साथ साथ विभिन्न धर्मो के लोगो द्वारा जलदाय विभाग के एक्सीयन नफीस कायमखानी एवं नयाशहर ए.ई.एन योगिता रंगा का स्वागत किया गया तथा इस टयूबवेल का काबिना मंत्री बीडी कल्ला साहब का 2 अप्रेल 2022 को बडे कब्रिस्तान मे उदघाटन किया। इस टयूबवेल होने से आस पास के क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होने मे काफी मद्द मिल रही है जिसका हम शहर विधायक एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करते है। गजनेर रोड बड़े कब्रिस्तान से टैंकरो से पानी की सप्लाई चैक की तथा जलदाय विभाग द्वारा नियुक्त ठेकेदार मुनीराम ने बताया कि यहां सुबह 7.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक प्रति दिन इस टयूबवेल से लगभग 70 से 80 टेंकर की सप्लाई विभिन्न मौहल्लों मेंं बगैर किसी भेद भाव,जाति धर्म पछपात के पानी की सप्लाई की जाती है। लोग मोहल्लो मे लाईन लगाकर कर घडो, मटकी, बाल्टी आदि भरते है जिससे वे अपने घरो मे पानी ले जाते है। किसी के भी दबाव में कभी भी घर की कुण्डी या टंकी में सप्लाई नही की जायेगी। जिसके लिए हमें जलदाय विभाग के अधिकारीयों से निर्देश प्राप्त होते है।
कादरी ने बताया कि जहां लोग किसी न किसी बहाने प्रदेश में माहौल बिगाड़ने में लगे हैं। वहीं मुस्लिम महासभा नफरतों को दुर कर हमेशा से एकता का राज चलेगा, हिंदू मुस्लिम साथ चलेगा के तर्ज पर सबको साथ लेकर चलने का नेक कामों बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने काम करती है।
इस अवसर पर एन.डी.कादरी, जाकीर हुसैन नागौरी, पार्षद मोहम्मद असलम, डा. विजय आचार्य, एडवोकेट मोहम्मद असलम, कुदरत अली चैहान, मंसुर अली, बाबू, केदार कुमार ओझा, मोहम्मद शरीफ, कन्हैयालाल, सुनिलदत औझा व बीकानेर के जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *